सोमवार - शुक्रवार, सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक
English      Login

महिला हॉकी अकादमी

सर्वप्रथम खेल और युवा कल्याण म.प्र. विभाग की माननीय मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के अथक प्रयासों से हॉकी एकेडमी की नीव वर्ष 2006 में रखी गई । हॉकी एकेडमी की स्थापना वर्ष 2006 में की गई थी । जिसे एल.एन.आई.पी. ग्वालियर में संचालित किया गया, इसके प्रथम बैच में 24 महिला हॉकी खिलाड़ियों को रखा गया । जिसमें उम्र 14 से 18 वर्ष तक की महिला खिलाड़ी शामिल हुई । महिला हॉकी एकेडमी को विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा में खेल उपकरण, खेल सामग्री, भोजन, स्कूल शिक्षा, प्रतियोगिता में भागीदारी, ट्रेनिंग, मेडीकल सुविधा, टूयशन व्यवस्था, साल में एक बार उच्च स्तरीय प्रशिक्षण हेतु हॉलैंड एवं इंग्लैंड एक्सपोजर टूर एवं अन्य आवश्यक सुविधाएँ प्रदाय कि गई ।

वर्तमान में महिला हॉकी अकादमी, ग्वालियर में कुल 59 बोडिंग एवं 14 डे-बोडिंग स्वीकृत शीट हैं जिनमें से 49 बोर्डिंग हॉकी खिलाड़ी प्रशिक्षणरत हैं। साथ ही 06 खिलाड़ी बीना एसोसिएट्स के प्रशिक्षणरत हैं।

महिला हॉकी अकादमी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय मेडल